Mahakumbh Prayagraj: 13 जनवरी से महाकुंभ का आरंभ, ये हैं स्नान की मुख्य तिथियां
मेरा सनातन डेस्क। Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी 2025 से होने वाला है. सनातन धर्म के सबसे बड़े अनुष्ठानों में से एक कुंभ को लेकर देश से लेकर विदेशों तक के भक्तों में उत्साह देखने को मिलता है.
धर्म, संस्कृति और आस्था के इस महासंगम में जन सैलाब उमड़ पड़ता है. यहां पर बड़ी संख्या में साधु-संत तो पहुंचते हैं और हर तरफ एक अद्भुत भाव विभोर कर देने वाला दृश्य होता है. कुंभ मेला का आयोजन चार मुख्य स्थानों हरिद्वार (गंगा तट), महाकाल की नगरी उज्जैन (शिप्रा नदी का तट), नासिक (गोदावरी नदी का तट) और प्रयागराज (त्रिवेणी संगम) में किया जाता है.
पूरे 12 सालों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इससे पहले प्रयागराज में 2013 में कुंभ आयोजित किया गया था. कुंभ कितना विशाल होता है, इसका अंदाजा बस इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका नजारा अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है.
क्यों होता है कुंभ का आयोजन?
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान कम से कम 40 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. कुंभ के आयोजन के पीछे मिलने वाली पौराणिक कथा के अनुसार पृथ्वी पर जिन चार जगहों पर कुंभ अर्थात कलश से अमृत की बूंदें गिरी, उन्हीं स्थानों पर कुंभ का आयोजन किया जाता है. कौन सा कुंभ कहां आयोजित होगा इसके लिए ग्रहों की चाल को देखा जाता है. इसी के अनुसार प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक या फिर उज्जैन में कुंभ मेला लगता है.
कब से कब तक चलेगा महाकुंभ 2025
प्रयागराज में महाकुंभ पौष पूर्णिमा से आरंभ होगा और इस दिन पहला स्नान किया जाएगा. महाकुंभ का समापन फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को होगा. इस दिन महाशिवरात्रि का पर्व है. कुंभ की शुरुआत संगम में साधु-संतों के स्नान के बाद होती है तो चलिए जान लेते हैं कि स्नान की मुख्य तिथियां कौन सी हैं.
स्नान की मुख्य तिथियां क्या हैं?
कुंभ का उल्लेख प्राचीन शास्त्रों में भी मिलता है. पौष पूर्णिमा के दिन त्रिवेणी संगम में पहले स्नान के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होगा. जिसे शाही स्नान कहा जाता है. जान लेते हैं महाकुंभ के सभी स्नानों की तिथियां.
महाकुंभ के शाही स्नान की तिथियां
-पहला स्नान पौष पूर्णिमा- 13 जनवरी दिन सोमवार 2025
-दूसरा स्नान मकर संक्रांति-14 जनवरी दिन मंगलवार 2025
-तीसरा स्नान मौनी अमावस्या-29 जनवरी दिन बुधवार
-चौथा स्नान बसंत पंचमी-03 फरवरी दिन सोमवार
-पांचवा स्नान माघ पूर्णिमा- 12 फरवरी दिन बुधवार
-महाकुंभ का छठा स्नान महाशिवरात्रि- 26 फरवरी दिन बुधवार
About The Author

मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है।